रुद्रप्रयाग
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज केदारनाथ विधानसभा उप चुनाव प्रचार के निमित्त शनिवार को केदारनाथ विधानसभा के मणिगुह गांव में जनसंपर्क कर भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल के पक्ष में मतदान की अपील की।
इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मातृ शक्ति को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बाबा केदार के प्रति उनका स्नेह किसी से छिपा नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा केदार की पावन भूमि से ही कहा था यह दशक उत्तराखंड का दशक है और धामी सरकार केदारघाटी के नव निर्माण में प्रधानमंत्री मोदी के विजन के अनुसार कार्य कर रही है। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि केदारनाथ वासियों ने भाजपा सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों और विकासमुखी योजनाओं पर विश्वास जताते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान करने का मन बना लिया है। उन्होंने भरोसा जताते हुए कहा केदारनाथ विधानसभा में भाजपा प्रचंड जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा कि केदारवासियों का प्रधानमंत्री मोदी के प्रति स्नेह और धामी सरकार पर विश्वास से स्पष्ट है कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा भारी मतों से विजयी होने जा रही है।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान जोत सिंह, विक्रम सिंह, गुड़ी देवी, परमिला देवी सहित सैकड़ों की संख्या में मातृ शक्ति उपस्थित रहे।
More Stories
रील बनाने वालो की दून पुलिस ने बनाई रेल, तमंचे से फायर करने का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा था वायरल, वायरल वीडियो पर कार्यवाही करते हुए 3 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
केंद्र सरकार ने एसडीआरएफ के केंद्रीय अंश के रूप में राज्य को जारी किए 455 करोड़ 60 लाख रुपए, मुख्यमंत्री धामी ने जताया प्रधानमंत्री और गृह मंत्री का आभार
2027 कुंभ मेले को दिव्य एवं भव्य ढंग से आयोजित करने के लिए किए जाने वाले निर्माण कार्यों का मुख्य सचिव ने कुंभ मेल क्षेत्र का किया स्थलीय निरीक्षण