September 13, 2025

अब नए लुक में नजर आएगा आईएसबीटी, एमडीडीए ने परिसर में की हाई मास लाइट की व्यवस्था, आईएसबीटी के सौन्दर्यकरण और सुरक्षा को लेकर प्रयासरत्त है प्राधिकरण–बंशीधर तिवारी

देहरादून

एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी के निर्देशन में आईएसबीटी का तेजी से हो रहा है कायाकल्प। इसी कड़ी में
आईएसबीटी परिसर में समुचित रूप से लाइट की व्यवस्था की गयी है।जिनमे 4 हाई मास्क लाइट परिसर के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों में स्थापित की जा चुकी है। इसके अलावा आईएसबीटी परिसर में टू व्हीलर,चार पहिया वाहन पार्किंग और वॉल्वो बस पार्किंग के साथ ही फुटपाथ में प्रकाश की ब्यवस्था भी की गयी है। बता दे पिछले एक साल से प्राधिकरण आईएसबीटी के सौन्दर्यकरण हेतु लगातार प्रयासरत्त है वही सुरक्षा को लेकर भी कई व्यवस्थाएं की गई है।

You may have missed