देहरादून
आम जनमानस को नशे के दुष्प्रभावों ,साइबर धोखाधडी, महिला तथा बाल अपराधों एवं यातायात के नियमो का पालन किये जाने के सम्बन्ध में जागरूक करने के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को समय-समय पर अपने-अपने क्षेत्रो में शिक्षण संस्थानों, सार्वजनिक मंचो पर जागरुकता अभियान चलाये जाने निर्देश दिये गये हैं। जिसके अनुपालन में पुलिस द्वारा सभी थाना क्षेत्रों मे नियमित रूप से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में आज दिनांक: 14-12-2024 को थाना रानीपोखरी क्षेत्रान्तर्गत स्थित चार्ल्स वैन एकेडमी भोगपुर में रानीपोखरी पुलिस द्वारा छात्र/छात्राओं के मध्य जाकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन के दौरान पुलिस टीम द्वारा उपस्थित सभी छात्र छात्राओं तथा अध्यापकगणो को नशे के दुष्प्रभावों, साइबर धोखाधडी के प्रकार तथा बचावों, महिला तथा बाल अपराधों एवं यातायात के नियमों का पालन करने तथा यातायात के नियमों का उल्लघंन करने के परिणाम स्वरूप होने वाली हानियों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी।
इस बीच उपस्थित छात्र-छात्राओं द्वारा सभी विषयों पर पूछे गये प्रश्नों एवं जिज्ञासाओं के सम्बन्ध में पुलिस टीम द्वारा विस्तृत रूप से उनका जवाब देते हुए विचारों, प्रश्नों एवं सुझावों का आदान प्रदान किया गया। साथ ही किसी प्रकार का साइबर अपराध घटित होने पर तत्काल उसकी सूचना टोल फ्री हैल्पलाइन नम्बर 1930 पर देने की जानकारी दी गई।
इस दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं व अध्यापकगणों से स्वंय जागरूक रहते हुए अपने परिजनों तथा आस-पास के लोगों को भी उक्त सभी विषयों के सम्बन्ध में जागरूक करने की अपेक्षा की गयी।
More Stories
रील बनाने वालो की दून पुलिस ने बनाई रेल, तमंचे से फायर करने का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा था वायरल, वायरल वीडियो पर कार्यवाही करते हुए 3 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
केंद्र सरकार ने एसडीआरएफ के केंद्रीय अंश के रूप में राज्य को जारी किए 455 करोड़ 60 लाख रुपए, मुख्यमंत्री धामी ने जताया प्रधानमंत्री और गृह मंत्री का आभार
2027 कुंभ मेले को दिव्य एवं भव्य ढंग से आयोजित करने के लिए किए जाने वाले निर्माण कार्यों का मुख्य सचिव ने कुंभ मेल क्षेत्र का किया स्थलीय निरीक्षण