September 13, 2025

नशा तस्करों की कमर तोड़ती दून पुलिस, 12 लाख रू की अवैध स्मैक के साथ 2 नशा तस्करों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

देहरादून

आगामी नगर निकाय निर्वाचन 2025 के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थों के कारोबार में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश निर्गत किये गये हैं। उक्त आदेशों के अनुपालन में दून पुलिस द्वारा लगातार सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में अलग- अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही का विवरण निम्नवत है।

*1- थाना रायवाला*

दिनाँक 07-01-2025 को थाना रायवाला पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान तीन पानी पुलिया फ्लाई ओवर अण्डर पास से एक संदिग्ध व्यक्ति को चेकिंग हेतु रोका गया, जिसकी तलाशी लेने पर अभियुक्त के पास 30.05 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा अपना नाम अमन पुत्र पंकज प्रसाद निवासी ग्राम आजमगढ नरौली पुल के पास कोतवली मऊ उत्तरप्रदेश वर्तमान पता चन्द्रेश्वर नगर गली न0.14 ऋषिकेश देहरादून बताया गया। अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरूद्ध थाना रायवाला पर *मु0अ0स0 08/25 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट* का अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त*

अमन पुत्र पंकज प्रसाद निवासी वर्तमान पता चन्द्रेश्वर नगर गली न0.14 ऋषिकेश देहरादून, स्थायी पता ग्राम आजमगढ नरौली पुल केपास कोतवली मऊ, उत्तर प्रदेश

*बरामदगी:-*

30.05 ग्राम अवैध स्मैक *(अनुमानित कीमत लगभग 09 लाख रू0)*

*2- कोतवाली ऋषिकेश*

दिनाँक 07/01/2025 को कोतवाली ऋषिकेश पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान संजय झील के पास ऋषिकेश से 01 अभियुक्ता- रानी पत्नी दीवाना सिह को 9.28 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।

*गिरफ्तार अभियुक्ता का विवरण*

रानी पत्नी दीवाना सिह निवासी काले की ढाल सर्वहारा नगर ऋषिकेश, देहरादून, उम्र 22 वर्ष

*बरामद माल*

9.28 ग्राम अवैध स्मैक

About Author

You may have missed