September 13, 2025

बैसाखी के पवन पर्व पर देहरादून के राजपुर रोड पर सभी भक्तजनों को किया कड़ी चावल का प्रसाद वितरित|

आज बैसाखी के पावन पर्व पर देहरादून में ब्रिजेश विरमानी द्वारा भँडारे का आयोजन न्यू एम्पायर सिनेमा के पास राजपुर रोड पर वितरित किया,इस अवसर पर,आसपास के सभी दुकानदार समेत अन्य लोग मौजूद रहे|

बैसाखी पर्व क्यों मनाते है?

बैसाखी भारतीय संस्कृति के महत्वपूर्ण पर्व में से एक है। वैसे तो यह पर्व पूरे देश में मनाया जाता है। लेकिन खासतौर पर पंजाब, हरियाणा और उत्तर भारत में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है।आज यानी 13 अप्रैल को पूरे देश में बैसाखी मनाई जा रही है। इसे वैशाखी या वैसाखी के नाम से भी जाना जाता है। यह दिन न सिर्फ किसानों के लिए बल्कि सिख धर्म के अनुयायियों के लिए भी बहुत खास माना जाता है। बैसाखी के दिन का धार्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व है, जिसकी झलक हर घर और गुरुद्वारे में देखी जा सकती है।

बैसाखी रबी की फसल के पकने का समय होता है। जब गेहूं की फसल खेतों में सुनहरी होकर लहलहाने लगती है, तो किसान अपनी मेहनत के फल को देखकर बेहद खुश होते हैं। इसी खुशी को मनाने के लिए वे बैसाखी का पर्व मनाते हैं।

You may have missed