September 13, 2025

सचिवालय में स्कूटी के अंदर सांप, कर्मचारियों में मचा हड़कंप

देहरादून

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून स्थित सचिवालय से चौंकाने वाला मामला सामने आया। सचिवालय में उस समय कर्मचारियों में हड़कंप मच गया, जब परिसर में खड़ी स्कूटी में कर्मचारी जैसे ही सवार हुआ उसे स्कूटी के हैंडल के पास में एक सांप दिखाई दिया। जिसे देखते ही स्कूटी में सवार व्यक्ति बहुत घबरा गया स्कूटी में सांप होने की खबर सचिवालय में आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते वहां कर्मचारियों की भीड़ लग गई। इस बीच घटना की सूचना वन विभाग की टीम को दे दी गई। वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद सांप को स्कूटी से सुरक्षित निकाला और उसे जंगल में छोड़ दिया। इस दौरान कई कर्मचारी मोबाइल कैमरों से इसकी वीडियो बनाने लगे। बड़ी बात ये है कि सचिवालय में अधिकतर कर्मचारी स्कूटी से ड्यूटी पर आते है जो इस घटना के बाद डरे हुए हैं।

About Author

You may have missed