देहरादून
राजधानी देहरादून के छिद्दरवाला रेड लाइट के पास शाम करीब 8 बजे भीषण सड़क हादसे में एक के बाद एक 8 से 10 गाड़ियां आपस में टकरा गईं और बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई गनीमत रही कि इस हादसे में कार में सवार किसी भी व्यक्ति को कोई भी गंभीर चोट नहीं आई जबकि हादसे के बाद हाइवे पर अफरा तफरी मच गई और सड़क पर लंबा जाम भी लग गया__ नेशनल हाईवे 7 पर ये हादसा उस वक्त हुआ जब देहरादून से हरिद्वार की तरफ जा रही एक कार का अचानक टायर फटा और गाड़ी के चालक को अचानक ब्रेक लगाने पड़े जिसके कारण पीछे से आ रही कई गाड़ियां आपस में टकरा गयी।
जिन लोगों की गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है उनमें पर्यटक भी थे जो घूमने आए थे जबकि कई लोग ऐसे भी थे जो ईद मनाने के लिए अपने घर जा रहे थे__ वहीं प्रत्यक्षदर्शी की माने तो हादसे से पहले कुछ टायर फटने की आवाज आई थी जिसके बाद कई गाड़ी आपस में टकरा गई।
More Stories
डीएम बने असहाय;निर्धन बच्चों के मामा, 3 निर्धन बेटियों काजल ;रागनी; प्रीति को स्कूल में दिलाया दाखिला, शिक्षा ही बच्चों का भविष्य संवार सकती है-डीएम
भाजपा ने प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के नाम की घोषणा की
सीएम धामी ने साहित्यकार शैलेश मटियानी, गिरीश तिवारी, शेरदा अनपढ़, हीरा सिंह राणा, सोमवारी लाल उनियाल व श्री अतुल शर्मा को उत्तराखंड दीर्घकालीन साहित्य सेवी सम्मान से किया सम्मानित