गंगोत्री
गंगोत्री धाम के कपाट आज अन्नकूट के पावन पर्व पर शीतकाल के लिए विधि विधान से 12 बजकर 14 मिनट पर बन्द कर दिए गए । देश विदेश से श्रद्धालु गंगोत्री धाम में आज के साक्षी बने।कपाट बंद की प्रक्रिया सुबह चार बजे से शुरू हो गई। इस दौरान विशेष आरती व पूजन अर्चना की गई। इसके बाद मां भगवती गंगा के स्वर्ण विग्रह को उनकी डोली में विराजित किया गया । साथ ही चांदी के अखंड दीपक में छह माह के लिए घी-तेल आदि डाला गया। और ठीक 12:14 मिनट पर गंगोत्री धाम के कपाट देश विदेश के श्रद्धालु के अगले 6माह के लिए विधि विधान से बंद कर दिए ।माँ गंगा की उत्सव डोली सेना बेंड की अगवाई में मुखवा गाव के लिए रवाना हुई, आज गंगा की उत्सव डोली मार्कण्डे में देवी मंदिर में रात्रि विश्राम करेगी और कल दोपहर तक शीतकालीन मन्दिर मुखवा गद्दी स्थल पहुँचेगी। अब देश विदेश के आम श्रद्धालु मुखीमठ में दर्शन कर पाएंगे। उत्सव डोली की इस यात्रा में श्रदालुओं में बड़ा उत्साह नजर आया।
More Stories
रील बनाने वालो की दून पुलिस ने बनाई रेल, तमंचे से फायर करने का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा था वायरल, वायरल वीडियो पर कार्यवाही करते हुए 3 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
केंद्र सरकार ने एसडीआरएफ के केंद्रीय अंश के रूप में राज्य को जारी किए 455 करोड़ 60 लाख रुपए, मुख्यमंत्री धामी ने जताया प्रधानमंत्री और गृह मंत्री का आभार
2027 कुंभ मेले को दिव्य एवं भव्य ढंग से आयोजित करने के लिए किए जाने वाले निर्माण कार्यों का मुख्य सचिव ने कुंभ मेल क्षेत्र का किया स्थलीय निरीक्षण