September 13, 2025

मुख्यमंत्री धामी ने वरिष्ठ पत्रकार मंजुल मांजिला के निधन पर किया दुःख व्यक्त, स्व. मंजुल मांजिला के आवास पहुंचकर कर उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

देहरादून 


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वरिष्ठ पत्रकार मंजुल मांजिला के निधन पर दुःख व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने गुरूवार को स्व. मंजुल मांजिला के हर्रावाला स्थित आवास पर पहुंचकर कर उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने शोकाकुल परिवारजनों से भेंट कर अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवारजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।

मुख्यमंत्री ने सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी को दिवंगत पत्रकार मंजुल मांजिला के परिवारजनों को हर संभव मदद करने और तय प्रावधान के अनुसार उनके परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिये हैं।

इस दौरान मेयर देहरादून  सौरभ थपलियाल एवं महानिदेशक सूचना  बंशीधर तिवारी भी मौजूद थे।

About Author

You may have missed