September 13, 2025

नियमो का उल्लंघन करने वालो पर चला दून पुलिस का डंडा, मसूरी क्षेत्र में माल रोड पर अस्थाई अतिक्रमण कर फड़- ठेली लगाने वालो के विरुद्ध पुलिस ने की कार्यवाही

मसूरी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में अस्थाई अतिक्रमण तथा यातायात नियमो का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में आज दिनांक 08/01/2025 को मसूरी पुलिस द्धारा थाना क्षेत्र अंतर्गत माल रोड व लाइब्रेरी चौक के आसपास अस्थाई अतिक्रमण कर फड़, ठेली लगाने वालों तथा सडको के किनारे बेतरतीब एंवम नो पार्किग जोन में खड़े वाहनो के विरूद्ध अभियान चलाया गया, जिसमें माल रोड अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए 14 चालान संयोजन शुल्क 3500/- वसूला गया तथा लाइब्रेरी चौक पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 11 वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए ₹7300 संयोजन शुल्क वसूला गया, 02 वाहनों को सीज तथा 02 वाहनों के मा० न्यायालय के चालान किये गये। कार्यवाही आगे भी निरन्तर जारी रहेगी।

About Author

You may have missed