September 13, 2025

शराब के नशे में हुए मामूली विवाद में अपने ही साथी को पीट-पीटकर गंभीर रूप से किया घायल, घायल युवक की मौत के बाद आरोपी गिरफ्तार

देहरादून

वादी सुखचंद पुत्र नतई निवासी बसंत एनक्लेव कुठला नवादा द्वारा थाना नेहरू कॉलोनी में आकर प्रार्थना पत्र दिया कि उनके भाई राजेश विश्वास के साथ सचिन थापा द्वारा मारपीट की गई, जिससे उनके भाई को गंभीर चोटें आई है तथा उन्होंने अपने भाई को एम्स अस्पताल ऋषिकेश में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। वादी की तहरीर पर थाना नेहरू कॉलोनी पर मु0अ0सं0 397/24 धारा – 118(1) BNS पंजीकृत किया गया। दिनांक 27/12/24 को दौराने उपचार वादी के भाई( राजेश विश्वास) की मृत्यु हो गई।

घटना की गंभीरता के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा थाना अध्यक्ष नेहरू कॉलोनी को दिए गए निर्देशो के क्रम में फरार चल रहे अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु गठित टीम द्वारा अभियुक्त सचिन थापा को गिरफ्तार किया गया। वादी के भाई(राजेश विश्वास)की मृत्यु होने पर धारा 105 BNS की बढ़ोतरी गई।
अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया कि उसने व मृतक राजेश ने मिलकर नवादा में खाली प्लॉट में शराब पी थी जिसके उपरांत शराब के नशे किसी बात को लेकर उन दोनों का आपस में झगड़ा हो गया, झगड़े के दौरान अभियुक्त द्वारा नशे में लात घूसो से राजेश कुमार के पेट में वार किये, जिस कारण मृतक राजेश को चोटे आई और वह घायल हो गया और अभियुक्त वहाँ से भाग गया।

*नाम/पता अभियुक्त*
सचिन थापा उर्फ काले पुत्र दिलीप राज निवासी शिवनगर एमडीए कॉलोनी उम्र – 35 वर्ष।

*पुलिस टीम*
1-व0उ0नि0 सुमेर सिंह थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून।
2- उ0नि0 सुनील नेगी चौकी प्रभारी जोगीवाला।
3- का0 दिनेश
4-का0 शिवराज

About Author

You may have missed