September 13, 2025

आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ आयेंगे उत्तराखंड, सूबे के नए डीजीपी बन सकते है दीपम सेठ

देहरादून

उत्तराखंड के पुलिस महकमे के लिए अब तक की बड़ी खबर सामने आ रही है। 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ समय से पहले उत्तराखंड लौट रहे हैं। उनके प्रतिनियुक्ति से हुई वापसी उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक बनने की चर्चा हुई तेज ।
गृह मंत्रालय के आज के एक ऑफिस मेमोरेंडम के अनुसार वर्ष 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ समय से पहले ही अपनी प्रतिनियुक्ति अवधि छोड़ रहे हैं। वह जनवरी 2025 से डीजीपी रैंक पर पदोन्नत हो जाएंगे।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 1995 बैच के आईपीएस दीपम सेठ को मौजूदा कार्यकाल खत्म होने से पहले ही तात्कालिक प्रभाव से उत्तराखण्ड के लिए रिलीव कर दिया है।
अभी वर्तमान में उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक की कुर्सी पर वर्ष 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी कार्यवाहक/तदर्थ के रूप में संभाल रहे हैं।

यह पत्र गृह मंत्रालय के अनु सचिव संजीव कुमार की तरफ से जारी किया गया है। जिसमें दीपम सेठ के अनुरोध के आधार पर उन्हें अपर महानिदेशक एसएसपी के पद से मूल कैडर के लिए रिलीव किए जाने का जिक्र है। साथ ही यह भी बताने के लिए कहा गया है कि उन्हें रिलीव किए जाने की तिथि से भी अवगत कराया जाए।

इससे पूर्व अक्टूबर 2024 में यूपीएससी बोर्ड ने उत्तराखंड के गृह विभाग की ओर से डीजीपी पद पर पदोन्नति के लिए भेजे गए 07 नामों पर विचार किया था। जिसमें बोर्ड ने कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार के नाम पर असहमति जता दी थी।
बीते तीन अक्टूबर को संघ लोक सेवा आयोग ने प्रदेश के स्थायी पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पद पर नियुक्ति के लिए जिन तीन नामों का पैनल भेजा था। उनमें कार्यवाहक डीजीपी अभिनव कुमार का नाम शामिल नहीं किया।

दूसरे स्थान पर 1995 बैच के ही अधिकारी पीवीके प्रसाद और तीसरे स्थान पर 1997 बैच के आईपीएस अमित कुमार सिन्हा का नाम है।

About Author

You may have missed