देहरादून
रिलांयस ज्वैलरी शोरूम डकैती प्रकरण में दून पुलिस द्वारा घटना में शामिल 01 लाख के इनामी अभियुक्त राहुल उर्फ चौंधा को कुरूक्षेत्र हरियाणा से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त पर कई राज्यों में लूट, डकैती तथा अन्य आपराधिक घटनाओं के कई अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्त बिहार का भी है 01 लाख रू0 का ईनामी अभियुक्त है । जिसकी तलाश कई अन्य राज्यों की पुलिस द्वारा भी की जा रही थी। रिलांयस ज्वैलरी शोरूम डकैती प्रकरण में दून पुलिस द्वारा अब तक 12 अभियुक्तों को किया जा चुका है गिरफ्तार।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त*:
राहुल उर्फ चौंधा पुत्र दीपक महतो, निवासी: शकरपुर, जिला बेगुसराय हाल निवासी: विश्वास कालोनी अमीन रोड, कुरूक्षेत्र हरियाणा।
*पुलिस टीम :-*
1-उo निरीo प्रदीप सिंह रावत थानाध्यक्ष, वसंत विहार
2-उप निरीक्षक गिरीश नेगी, थानाध्यक्ष प्रेम नगर
3-उoनिरीo आशीष रावत, एस0आई0टी0
4- हेoकाo परविंदर, थाना प्रेम नगर
5- काo रोबिन
*एसओजी टीम*
1-निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट प्रभारी एसओजी
2-काo लोकेंद्र
3-काo मनोज
4- काoसोनी कुमार
5- काo आशीष शर्मा
More Stories
रील बनाने वालो की दून पुलिस ने बनाई रेल, तमंचे से फायर करने का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा था वायरल, वायरल वीडियो पर कार्यवाही करते हुए 3 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
केंद्र सरकार ने एसडीआरएफ के केंद्रीय अंश के रूप में राज्य को जारी किए 455 करोड़ 60 लाख रुपए, मुख्यमंत्री धामी ने जताया प्रधानमंत्री और गृह मंत्री का आभार
2027 कुंभ मेले को दिव्य एवं भव्य ढंग से आयोजित करने के लिए किए जाने वाले निर्माण कार्यों का मुख्य सचिव ने कुंभ मेल क्षेत्र का किया स्थलीय निरीक्षण