देहरादून
अधिशासी अधिकारी, उत्तराखण्ड राज्य हज समिति, पिरान कलियर, रुड़की (हरिद्वार) द्वारा महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य से हज यात्रा-2025 पर जाने वाले हज यात्रियों का टीकाकरण/वैक्सीनेशन कराये जाने के संबंध में अनुरोध किया गया है।
टीकाकरण कार्यक्रम के तहत ऊधमसिंहनगर, के जसपुर, काशीपुर एवं, बाजपुर के समस्त क्षेत्र के 202 हज आवेदकों के लिए दिनांक 3-5-2025 को टीकाकरण, होटल कार्बेट, मुरादाबाद रोड, डिजाईन सेन्टर के पास, काशीपुर जिला ऊधमसिंहनगर में, रामनगर (नैनीताल) के समस्त क्षेत्र के 30 हज आवेदकों के लिए दिनांक 3-5-2025 को टीकाकरण, ईदगाह वार्ड न0 11 मौहल्ला खताडी, रामनगर जिला नैनीताल में, हल्द्वानी (नैनीताल) एवं अल्मोडा, बागेश्वर तथा चम्पावत के सम्मिलित क्षेत्र के 63 हज आवेदकों के लिए दिनांक 4-5-2025 को टीकाकरण, मदरसा इशाअतुल हक किदवई नगर, हल्द्वानी जनपद नैनीताल में किया जाएगा। जबकि जनपद हरिद्वार के समस्त क्षेत्र तथा पौड़ी गढ़वाल के 325 हज आवेदकों का टीकाकरण दिनांक 06-05-2025 को हज हाउस, पिरान कलियर, रुड़की जनपद हरिद्वार में, जनपद देहरादून के समस्त क्षेत्र के 304 हज आवेदकों का टीकाकरण दिनांक 07-05-2025 को मदरसा जामिया उल उलूम, प्रीति एनक्लेव, मस्जिद वाली गली, माजरा, देहरादून में किया जाएगा। उक्त कैम्पों में महिला हज यात्रियों का टीकाकरण कराये जाने हेतु महिला स्वास्थ्य कर्मचारी की तैनाती किए जाने की भी अपेक्षा की गई है।
राज्य हज समिति के अधिशासी अधिकारी द्वारा सभी कैम्पों में चयनित हज यात्रियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए समुचित संख्या में टीके लगाए जाने हेतु संबंधित जनपद के मुख्य चिकित्साधिकारियों को निर्देशित करते हुये डाक्टर टीम वैक्सीनेशन, हैल्थ कार्ड पर चिकित्सा अधिकारी की लगने वाली मोहर तथा प्राप्त वैक्सीन के बैच नम्बर व एक्सपायरी की मोहर के साथ निर्धारित कैम्पों में डॉक्टर एवं नर्सिंग स्टॉफ को समय से पहुंचने हेतु दिशा-निर्देश देने का अनुरोध किया गया है।
More Stories
रील बनाने वालो की दून पुलिस ने बनाई रेल, तमंचे से फायर करने का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा था वायरल, वायरल वीडियो पर कार्यवाही करते हुए 3 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
केंद्र सरकार ने एसडीआरएफ के केंद्रीय अंश के रूप में राज्य को जारी किए 455 करोड़ 60 लाख रुपए, मुख्यमंत्री धामी ने जताया प्रधानमंत्री और गृह मंत्री का आभार
2027 कुंभ मेले को दिव्य एवं भव्य ढंग से आयोजित करने के लिए किए जाने वाले निर्माण कार्यों का मुख्य सचिव ने कुंभ मेल क्षेत्र का किया स्थलीय निरीक्षण