September 13, 2025

त्यौहारी सीजन के दृष्टिगत पुलिस व्यवस्थाओं का जायजा लेने एसएसपी स्वयं उतरे सडकों पर, पुलिस टीम के साथ कोतवाली क्षेत्र में मुख्य बाजारों/मार्गों का पैदल भ्रमण कर लिया पुलिस व्यवस्थाओं का जायजा

देहरादून : वर्तमान में चल रहे त्योहारी सीजन के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियो को अपने-अपने थाना क्षेत्रो में भीड-भाड वाले स्थानों, मुख्य बाजारों, मुख्य मार्गों/चौराहों पर नियमित रूप से पुलिस बल के साथ पैदल गश्त करने तथा नियमो का उल्लघंन करने वालों के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। उक्त निर्देशों के क्रम में पुलिस द्वारा सभी थाना क्षेत्रो में भीड-भाड वाले स्थानों, मुख्य बाजारों/मार्गों पर नियमित रूप से पैदल गश्त करते हुए संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की चैकिंग तथा अस्थाई अतिक्रमण के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।

त्यौहारी सीजन के दौरान पुलिस व्यवस्थाओं का जायजा लेने एसएसपी देहरादून द्वारा कोतवाली क्षेत्र का पैदल भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा पुलिस बल के साथ कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत घंटाघर, लक्खीबाग, मुस्लिम कालोनी, सहारनपुर चौक, शिवाजी धर्मशाला आदि क्षेत्रों का पैदल भ्रमण कर सुरक्षा/यातायात व्यवस्था का जायजा लिया, साथ ही पैदल गश्त के दौरान अस्थाई अतिक्रमण, वाहनों की आकस्मिक चैकिंग तथा भीड-भाड वाले क्षेत्रों में अनावश्यक रूप से घूम रहे संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने के निर्देश दिये गये।

You may have missed