देहरादून
दीपावली के पावन अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के देहरादून स्थित शासकीय आवास पर गोर्खाली समाज के रंगकर्मी बच्चों ने भाईलों उत्सव का आयोजन किया। इस अवसर पर मंत्री ने रंगकर्मियों को दीवाली की बधाई दी और मिष्ठान भी वितरित किया।
विदित हो कि भाईलो पर्व आमतौर पर लक्ष्मी पूजा की रात को महिलाओं एवं लड़कियों द्वारा किया जाता है जबकि देउसी अगली रात को लड़ों एवं पुरुषों द्वारा किया जाता है। हॉलाकि पिछले वर्षो के दौरान इसे महिला एवं पुरुषों द्वारा सामूहिक रुप से मनाया जाता है। इन्हें क्रमशः भैलिनी एवं देउसी कहा जाता है। कार्यक्रम के अंत में भोजन एवं मिष्ठान परोसा जाता है और गायकों को पैसै दिये जाते हैं। इस बदले भैईलो टीम सुख, समृद्धि एवं सौभाग्य का आर्शीवाद देती हैं।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री की पत्नी निर्मला जोशी, भैलो खेलने वाले बच्चों में मोनिका, अनिशा, आस्था, मुस्कान, अक्षत, करन, लोब्सन, शशांक, यश, ध्रुव, युवी, वंश एवं काव्या उपस्थित रहे।
More Stories
रील बनाने वालो की दून पुलिस ने बनाई रेल, तमंचे से फायर करने का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा था वायरल, वायरल वीडियो पर कार्यवाही करते हुए 3 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
केंद्र सरकार ने एसडीआरएफ के केंद्रीय अंश के रूप में राज्य को जारी किए 455 करोड़ 60 लाख रुपए, मुख्यमंत्री धामी ने जताया प्रधानमंत्री और गृह मंत्री का आभार
2027 कुंभ मेले को दिव्य एवं भव्य ढंग से आयोजित करने के लिए किए जाने वाले निर्माण कार्यों का मुख्य सचिव ने कुंभ मेल क्षेत्र का किया स्थलीय निरीक्षण